Bihar Jamin Batwara: बिहार जमीन सर्वे 2024 से तय नहीं होगा पारिवारिक बटवारा

Bihar Jamin Batwara

Bihar Jamin Batwara: क्या आप भी बिहार के रहने वाले है और बिहार जमीन सर्वे 2024 मे पारिवारिक बंटवारा को लेकर राजस्व विभाग के आदेश के बारे मे जानना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से Bihar Jamin Batwara नामक रिपोर्ट की जानकारी प्रदान करेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल Bihar Jamin Batwara  के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से  पारिवारिक बंटवारे  को लेकर  राजस्व विभाग  द्धारा जारी निर्देश के बारे मे बताया ताकि आप पूरी – पूरी  रिपोर्ट  का लाभ प्राप्त कर सकें तथा आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको  क्विक लिंक्स  प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Contents: PM Yojana Jankari

Bihar Jamin Batwara – Overview

Name of the ArticleBihar Jamin Batwara
Type of ArticleLatest Update
Article Useful ForAll of Us
Detailed Information of Bihar Jamin Batwara?Please Read The Article Completely.
Bihar Jamin Batwara
Bihar Jamin Batwara

बिहार जमीन सर्वे 2024 से तय नहीं होगा पारिवारिक बटवारा, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – Bihar Jamin Batwara

इस आर्टिकल मे हम, आप सभी बिहार के जमीन मालिको व नागरिको  को विस्तार से  बिहार जमीन बटवारा नामक रिपोर्ट नामक आर्टिकल के बारे मे बतायेगें जिसके मुख्य बिंदु  कुछ इस प्रकार से हैं –

Bihar Jamin Batwara – संक्षिप्त परिचय

  • अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी  बिहार  की  आम जनता  का स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है कि,  बिहार सरकार  द्धारा पूरे बिहार राज्य मे,  बिहार जमीन सर्वे 2024  को लेकर जारी रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने केे लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप आसानी से पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

बिहार जमीन बंटवारा – हाईलाईट्स

  • पूरे 50 साल  के बाद  बिहार सरकार  ने,  राज्य  मे  बिहार जमीन सर्वे 2024  को शुरु किया है जिसके तहत  बिहार  के 45,000 गांवो  मे  जमीन सर्वे  का काम शुरु किया गया है
  • राजस्व विभाग  द्धारा इस  जमीन सर्वे  के काम को 1 साल के भीतर  सम्पन्न  करने का लक्ष्य रखा है और साथ ही साथ  राजस्व विभाग  ने, कहा है कि, इस जमीन सर्वे 2024  से तय नहीं होगा आपका  पारिवारिक बंटवारा  आदि।

पारिवारिक बंटवारे को लेकर राजस्व विभाग ने दिया स्पष्टीकरण

  • ताजा मिली जानकारी के अनुसार,  राजस्व विभाग  ने,  आधिकारीक स्पष्टीकरण  देते हुए कहा है कि, ” जमीन सर्वे के माध्यम से दर्ज पारिवारिक सदस्यों के नाम के आधार पर उन सभी बीच बंटवारा भी मान लेना उचित नहीं है क्योंकि पारिवारिक बंटवारा हमेशा पारिवारिक बंटवारा परिवार के सदस्यो की आम सहमति से ही हो सकता है। “

राजस्व विभाग ने बताया कि, कैसे सर्वे मे दर्ज किया जा सकता है पारिवारिक बंटवारा?

  • यहां पर हम, आपक बताना चाहते है कि,  राजस्व विभाग  ने, साफ तौर पर कहा है कि, ” यदि परिवार के सभी सदस्य आपसी सहमति से पारिवारिक बंटवारानामा बनाकर यदि जमीन सर्वे के आवेदन के साथ देंगे तो यह सर्वे मे दर्ज किया जा सकता है।

जमीन सर्वे के दौरान कैसे बनेगा खतियान?

  • साथ ही साथ हम, आपको बताना चाहते है कि, आधिकारीक सूत्रों  का कहना है कि, ” जमीन सर्वे के माध्यम से खतियान बनाया जायेगा। “,
  • ऐसे मे आवेदक की वंशावली के आधार पर रैयतो के नाम सर्वे मे दर्ज किया जायेगें और साथ ही साथ उनकी सभी जमीनो का विवरण भी सर्वे मे दर्ज किया जायेगा जिससे परिवार का मालिकाना हक तो तय होगा लेकिन जमीन के किस भाग  मे परिवार के कौन से सदस्य रहेगें इसका निर्धारण परिवार की आपसी सहमति से बंटावारानामा के माध्यम से होगा।

सर्वे के बाद रैयतो को राशन कार्ड की तरह ही दिया जायेगा कार्ड

  • यहां पर हम, आप सभी  भूमि मालिको / रैयतों  को बताना चाहते है कि, बिहार जमीन सर्वे 2024  सम्पन्न होने के बाद राशन कार्ड  की तरह ही रैयतो  को राजस्व विभाग  की तरफ से कार्ड  दिया जायेगा जिस पर उनकी सभी  भूमि  का  विवरण  दर्ज होगा और इसके आधार पर ही  रैयतो  को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं  का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।

यहां से करें जमीन सर्वे से संबंधित सभी दस्तावेज / फॉर्म डाउनलोड?

  • दूसरी तरफ हम, आपको बताना चाहते है कि,  बिहार जमीन सर्वे 2024  के तहत अलग – अलग प्रकार  के  डॉक्यूमेंट्स / फॉर्म  जैसे कि – खतियान व रजिस्टर 2 संबंधी दस्तावेजों  को आप सीधे ही यहां से-biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/  पर क्लिक करके  डाउनलोड कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

अपना पक्ष रखने के लिए जमीन मालिको को मिलेगें पूरे 3 अवसर

अवसरअवसर का विवरण
पहला अवसरपहले अवसर मे आवेदक के पास पूरे कागजात नहीं है तो भी वे जमीन की स्व – घोषणा कर सकते है।
दूसरा अवसरदूसरे अवसर के तौर पर आपके पास जमीन के पूरे कागजात होने पर राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग के शिविर मे संबंधित अमीन को आने वाले समय मे उन कागजातो को दे सकते है।
तीसरा अवसरतीसरे अवसर के तौर पर दोनो अवसरो मे मौका चूक जाने और सर्वे के लिए जारी ड्राफ्ट प्रकाशन मे नाम नहीं होने पर या लगता है कि, आपका पक्ष नहीं सुना गया है तो अपील कर सकते है।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से पूरी  रिपोर्ट  की जानकारी प्रदान की ताकि आप पूरी – पूरी  रिपोर्ट  का लाभ प्राप्त कर सकें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सारांश

इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल Bihar Jamin Batwara  के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से बिहार जमीन बंटवारा  को लेकर  राजस्व विभाग  द्धारा जारी  अपडेट्स  के बारे मे बताया ताकि आप पूरी – पूरी  रिपोर्ट  के बारे मे बताया ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट  का लाभ प्राप्त कर सकें तथा आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को  लाईक, शेयर व कमेंट  करेगेें।

FAQ’s – Bihar Jamin Batwara

बिहार में जमीन बंटवारा कैसे होता है?

भूमि से संबंधित दस्तावेज ( केवाला, खतियान आदि) –जिस जमीन का बंटवारा करना चाहते हैं, उस जमीन से संबंधित खरीदगी के कागजात को केवाला कहते हैं. यह रजिस्ट्री कार्यालय से जारी किया जाता है. दूसरी ओर, जमीन खरीदगी के बाद उसे राजस्व विभाग में दर्ज कराना होता है, जहां से खरीदार को एक वैध कागजात जारी किया जाता है.

पुश्तैनी जमीन का बंटवारा कैसे होता है?

इसके लिए आप न्यायालय में पार्टीशन सूट दाखिल कर सकते हैं। सभी दस्तावेजों को देखने के बाद कोर्ट द्वारा बाकि वारिसों को नोटिस भेजा जाता है। फिर तय तारीख को सभी लोग कोर्ट में उपस्थित होते हैं। उनकी राय ली जाती हैं, तत्पश्चात कोर्ट द्वारा पैतृक सम्पत्ति का बंटवारा का फैसला सुनाया जाता है।

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram GroupClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top